विदेशी नागरिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोविन्द कुण्ड में एक विदेशी नागरिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-12-30 04:26 GMT

 मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोविन्द कुण्ड में एक विदेशी नागरिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मथुरा देहात क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिरीश चन्द्र ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुयी जब गोविन्द कुण्ड में राधा मदनमोहन दास मन्दिर के एक कमरे में यूक्रेन निवासी ओलक जेन्डर का शव खूंटी से लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि उसका अंतिम संस्कार ब्रज क्षेत्र में ही कर दिया जाय।

उन्होंने बताया कि लगभग दो माह पहले 36 वर्षीय मृतक ओलक अपने दोस्त ब्रजसुन्दर दास के साथ यूक्रेन से गोवर्धन आया था। ब्रजसुन्दर दास 11 दिसंबर को यूक्रेन लौट गया था। उक्त मन्दिर के जिस कमरे में मृतक रह रहा था उसके बगल के कमरे में एक महिला समेत रूस के दो नागरिक भी रह रहे हैं।

चन्द्र ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की सही जांच हो सकेगी। ओलक की मृत्यु की सूचना यूक्रेन के दूतावास को दे दी गई है।


वार्ता

Tags:    

Similar News