पहले साथ बैठकर पी चाय-फिर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र को गोलियों से भूना

पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Update: 2021-08-31 07:24 GMT

मेरठ। घर पर आए दो हमलावरों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र के साथ बैठकर पहले चाय पी, फिर उनके सीने में गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर दोनों हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया है कि आपसी रंजिश को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र को गोली मारी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।  

मंगलवार की सवेरे जनपद के जानी थाना क्षेत्र के गांव बाफर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र विकेंद्र उर्फ गौरी घर में बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान घर के दरवाजे पर दो युवक अनजान बनकर विकेंद्र के पास पहुंचे। दरवाजे पर आए युवकों की आवभगत करते हुए विकेंद्र ने दोनों को घर में चाय बनवाकर पिलाई। चाय की चुस्कियां खत्म होते ही दोनों युवकों ने विकेंद्र के सीने पर पिस्टल तानते हुए दनादन 4 गोलियां मार दी। गोलियां लगने के बाद खून से लथपथ हुआ विकेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो लोगों को आता हुआ देखकर दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। दिन निकलते ही गांव में हत्या की वारदात हो जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले ही परिवार के लोग गोली लगने से घायल हुए विकेंद्र को लेकर केएमसी अस्पताल में पहुंचे। लेकिन वहां उपचार के दौरान विकेंद्र की मौत हो गई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय वर्मा ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद बताया है कि आपसी रंजिश को लेकर विकेंद्र को गोली मारी गई है। 4 साल पहले हुए एक हत्याकांड से जोड़कर हत्या की इस वारदात को देखा जा रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र को गोलिया मारने के बाद दोनों हमलावर अपनी बाइक भी मौके पर छोड़कर भाग गए हैं। बाइक के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने में प्रयासों में पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने विकेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Tags:    

Similar News