यूपी में मिला जीका वायरस का पहला मरीज-दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम
इस बीच महानगर में जीका वायरस का पहला मरीज पाए जाने से लोगों के साथ स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बीमारी लगभग पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। इस बीच महानगर में जीका वायरस का पहला मरीज पाए जाने से लोगों के साथ स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। एयर फोर्स स्टेशन के वारंट अफसर के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एयर फोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्षणों के आधार पर अस्पताल की ओर से उनका सैंपल लेते हुए जांच के लिए पुणे भेजा गया था। रिपोर्ट में उन्हें जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है। जिसके चलते उनके संपर्क में आए तकरीबन 2 दर्जन लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
एयरफोर्स के वारंट अफसर को पिछले तकरीबन चार पांच दिन से बुखार आ रहा था। एयर फोर्स स्टेशन के वारंट अफसर एमएम अली में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच पड़ताल के लिए कानपुर पहुंची है। एयर फोर्स के वारंट अफसर के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। महानगर में जीका वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 टीमें गठित की गई है। एयरफोर्स वारंट अफसर के साथ काम करने वाले और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच करते हुए उनकी सैंपलिंग की गई है।
लिए गए नमूने पुणे स्थित प्रयोगशाला को जांच के लिये भेजे जा रहे हैं। कानपुर के डीएम विशाख जी ने एयरफोर्स अस्पताल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, डफरिन और काशीराम अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज से संबंधित स्थानों का भी निरीक्षण किया है और रोग से बचाव के कदम उठाए गए हैं।