तारपीन का तेल बनाने वाली फैक्ट्री में आग- एथेनॉल टैंकर से धुंए के बादल

आग लगने की जानकारी पाते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर आग के भयानक मंजर को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली कराया गया है।

Update: 2021-11-27 13:43 GMT

लखनऊ। तारपीन का तेल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर एथेनाल से भरे टैंक में आग लगते ही आसमान काले धुएं के बादलों से पट गया। आग लगने की जानकारी पाते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर आग के भयानक मंजर को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली कराया गया है।

लखनऊ हरदोई रोड पर स्थित पारा के कुल्लड़ कट्टा गांव में तारपीन का तेल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। शनिवार की शाम तकरीबन 5.30 बजे जब कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे तो इसी दौरान एथेनाल के टैंक से अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटों को ऊंची होती देखकर फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे कर्मचारी और मजदूर अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भाग लिए। इससे पहले कि लोग आग लगने की बाबत कुछ समझ पाते इससे पहले ही भड़की आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पाते ही फायर स्टेशन से दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल की तरफ रवाना की गई। जिस समय आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची तो उस समय आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल कर्मी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पाए। तकरीबन आधा किलोमीटर दूर खड़ी करके आग बुझाने की गाड़ियों से पानी की बौछारें की गई।

फैक्ट्री में कोई मजदूर फंसा हुआ है या नहीं यह पता लगाने के लिए जैसे ही कुछ फायर कर्मी आगे की तरफ बढ़े वैसे ही जहरीले धुएं और भीषण आग ने उनका रास्ता रोक लिया। दमकल कर्मियों के अनुसार तारपीन की फैक्ट्री में चारों तरफ ज्वलनशील तेल और अन्य सामान रखे हुए हैं। लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से फायर सेफ्टी के कोई उपकरण नहीं लगाए गए हैं। कारखाने के चारों तरफ दमकल की गाड़ियां खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं छोड़ी गई है। समय से फायर ब्रिगेड का दस्ता नहीं पहुंचता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News