रेल की बोगियों में लगी आग- यात्रियों में मची खलबली- रेल सेवा पर पड़ा असर
स्टशन पर रेल की बोगियों में आग लगने से यात्रियों में खलबली मच गई। गनीमत यह रही है कि कोई यात्री आग की चपेट में नहीं आया है;
लखनऊ। हेतमपुर रेलवे स्टशन पर रेल की बोगियों में आग लगने से यात्रियों में खलबली मच गई। गनीमत यह रही है कि कोई यात्री आग की चपेट में नहीं आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस की अचानक 4 बोगियों में आग लग गई। आग की लपटों को देखते हुए यात्रियों में हडकंप मच गया और सभी यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि रेल वैष्णों देवी से लौट रही थी। इसी दौरान आग लगने का पता ही नहीं चला। एक्सप्रेस में आग लगने से रेल सेवा पर असर पड़ा है। आगरा-दिल्ली लाइन पर 10 रेल खड़ी हुई है। यात्री इसको लेकर परेशान हो रहे हैं।