ट्रेन कोच में आग-DRM पहुंचे दौराला, किया जले कोचों का निरीक्षण

क्षतिग्रस्त हुए रेलगाड़ी के डिब्बों का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली

Update: 2022-03-05 07:29 GMT

मेरठ। सहारनपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग के मामले का डीआरएम ने अधिकारियों की टीम के साथ दौराला रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। जलकर क्षतिग्रस्त हुए रेलगाड़ी के डिब्बों का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

शनिवार को सहारनपुर से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही पैसेंजर रेलगाड़ी के दो डिब्बों में दौराला रेलवे स्टेशन पर आग लग जाने के मामले की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम डिंपी गर्ग विभागीय अधिकारियों के साथ दौराला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए रेलगाड़ी के डिब्बों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद डीआरएम डिंपी गर्ग ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि ट्रेन के कोचों में आग लगने की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। आग लगने के कारणों की जांच किए जाने के बाद ही स्पष्ट तौर पर जानकारी दी जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दो-तीन रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। आग लगने के हादसे का शिकार हुई इस ट्रेन के यात्रियों को पीछे से आ रही सुपरफास्ट ट्रेन में सवार कराते हुए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया है कि जांच के लिए टीम को दिल्ली से बुलवाया जा रहा है। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News