कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग-टला बड़ा हादसा

फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद वैगन के कोयले में लगी आग को बुझाया

Update: 2022-05-14 09:34 GMT

मेरठ। मेरठ से चलकर सहारनपुर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी के वैगन में प्लेटफार्म क्रॉस करते ही आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी को रोका गया और फायर कर्मियों को मामले की जानकारी दी गई। वैगन में आग लगने की सूचना मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद वैगन के कोयले में लगी आग को बुझाया। आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने भारी राहत महसूस की।

शनिवार को एक मालगाड़ी मेरठ से चलकर सहारनपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही कोयले से लदी मालगाड़ी ने प्लेटफार्म को क्रॉस दिया वैसे ही उसके एक वैगन में लदे कोयले के भीतर से लोगों को धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। नागरिकों ने शोर शराबा कर मालगाड़ी के लोको पायलट तथा स्टेशन प्रबंधन को मामले के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। वैगन में आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट बैक कराकर मालगाड़ी को प्लेटफार्म पर लाया। तुरंत फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई।

वैगन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्टेशन पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मची रही। एक नंबर प्लेटफार्म से गुजरने वाली शटल रेल गाड़ी को चार नंबर से गुजारा गया। आग पर काबू पाने के बाद मालगाड़ी को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

गनीमत इस बात की रही थी कि प्लेटफार्म के क्रॉस होते ही आग लगने की सूचना स्टेशन पर मिल गई। अगर ट्रेन आगे बढ़ गई होती तो हवा के झोंकों से कोयले में लगी आग दूसरे वैगन में भी फैल जाती और रेलवे एवं कोल विभाग को भी भारी नुकसान हो जाता।

उल्लेखनीय है कि आज हुई घटना से पहले जनपद के दौराला रेलवे स्टेशन के समीप सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लग

Tags:    

Similar News