पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगी आग-मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू
पंजाब नेशनल बैंक की हस्तिनापुर शाखा में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से आसपास के लोगों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया
मेरठ। पंजाब नेशनल बैंक की हस्तिनापुर शाखा में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से आसपास के लोगों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में सफल हो सकी।
बृहस्पतिवार को मेरठ जनपद के हस्तिनापुर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुबह के समय अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब सफाई कर्मी बैंक के बाहर सफाई करने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बैंक के बाहर धुआं और आग की लपटें निकलती देखी तो हड़कंप मच गया। उन्होंने बैंक में आग लगने की सूचना थाना पुलिस को दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन सूचना के घंटों बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंची। थाना पुलिस लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रही थी। उधर आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक का स्टाफ मौके पर पहुंच गया।
आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। बैंक परिसर के अंदर किसी भी व्यक्ति के जाने पर रोक लगा दी गई। वहीं डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।