पटाखों के गोदाम में लगी आग-लोगों ने भागकर बचाई जान

गोदाम के भीतर पटाखे बनाने का काम कर रहे तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान को बचाया

Update: 2021-12-31 10:47 GMT

बागपत। तिलपनी गांव में बने पटाखों के गोदाम में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गोदाम के भीतर पटाखे बनाने का काम कर रहे तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान को बचाया। पटाखों के धमाकों से गोदाम की दीवारें भी जमीन पर आ गिरी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया। पटाखों के गोदाम में लगी आग के बाद हुए धमाकों को लेकर अभी तक ग्रामीणों में दहशत पसरी हुई है। पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल में जुट गई है।



शुक्रवार को अमीनगर सराय में सिंघावली अहिर थाना क्षेत्र के गांव तिलपनी में स्थित पटाखों के गोदाम के भीतर अचानक किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। पटाखों के आग पकड़ते ही गोदाम के भीतर जोरदार धमाके होने लगे। जिससे गोदाम के भीतर पटाखों का निर्माण कर रहे मजदूरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मजदूरों ने किसी तरह गोदाम से बाहर भागकर अपनी जान को बचाया। गोदाम के भीतर हो रहे धमाकों की आवाज को सुनकर गांव वालों में दहशत पसर गई। अनहोनी की आशंका को टालने के लिए मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। गांव वालों की ओर से आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इस हादसे की जानकारी दे दी गई। पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पानी डालते ही काबू पाया। पटाखा गोदाम में हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उस की दीवारें भी गिर गई है। बताया जा रहा है कि गोदाम के भीतर पिछले काफी दिनों से अवैध कारोबार चल रहा है। आरोप है कि पुलिस सब कुछ जानकर भी कोई कार्यवाही नहीं करती है। पुलिस अभी भी गोदाम के मालिकों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।



Tags:    

Similar News