झूठ बोलकर CO पद पाने वाले इंस्पेक्टर पर दर्ज हुई FIR
आपराधिक मुकदमों को छिपाने के आरोप में सीओ सुधीर कुमार त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है;
बुलंदशहर। झूठा शपथ पत्र देते हुए अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों को छिपाने के आरोप में सीओ सुधीर कुमार त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात की ओर से एसओजी के प्रभारी निरीक्षक से सीओ के पद पर प्रोन्नति पाने वाले सुधीर त्यागी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल वर्ष 2021 की 5 अक्टूबर को जिले में तत्कालीन एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी का शासन स्तर से सीओ पद पर प्रोन्नति हुई थी। उसी दौरान पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस निदेशक प्रशासन द्वारा निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी से शपथ पत्र मांगा गया कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है। इस पर निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी द्वारा शपथ पत्र दिया गया कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। इस आधार पर निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी का सीओ के पद पर प्रोन्नति कर दी गई। उधर, शासन स्तर से शपथ पत्रों की जांच कराई गई तो पता चला कि प्रमोशन पाकर सीओ बनने वाले सुधीर कुमार त्यागी के खिलाफ आगरा के थाना रकाबगंज में वर्ष 1999 में आपराधिक मामला दर्ज है। एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया की जांच में प्रारंभिक तौर पर आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एसपी देहात की ओर धोखाधड़ी, कूटरचना, झूठे दस्तावेज पेश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।