छींटाकशी को लेकर सपा और बसपा समर्थकों में मारपीट व पथराव

अपना वोट डालने के बाद वापस लौट रहे समाजवादी पार्टी के एक समर्थक पर बहुजन समाज पार्टी से जुड़े लोगों ने तीखीं छींटाकशी कर दी

Update: 2022-02-14 10:25 GMT

मुरादाबाद। पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के बाद वापस लौट रहे समाजवादी पार्टी के एक समर्थक पर बहुजन समाज पार्टी से जुड़े लोगों ने तीखीं छींटाकशी कर दी। इसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई और इसके बाद पथराव हो गया। दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और पथराव की घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के लोगों को दूर तक दौड़ाया। पुलिस ने इस सिलसिले में ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे दूसरे चरण के जनपदों में शामिल मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के तहरपुर और तखतपुर अल्ला में वोट डालने का काम आराम के साथ चल रहा था। अपने पोलिंग बूथ पर ग्राम ताहरपुर निवासी समाजवादी पार्टी का एक समर्थक मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद बहुजन समाज पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने उसके ऊपर छींटाकशी कर दी। समाजवादी पार्टी के समर्थक ने जब इस छींटाकशी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसी बीच मौके पर समाजवादी पार्टी के कई अन्य समर्थक भी पहुंच गए। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया। पथराव किए जाने से मौके पर अफरा-तफरी सी फैल गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और डंडे फटकारकर आपस में मारपीट और हंगामा काट रहे लोगों को दूर तक खदेड़ा। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News