पटाखे छोड़ने के विवाद में मारपीट-बाइक में लगी आग
जिसमें एक लड़की ने पड़ोसी युवकों के ऊपर अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप लगाया
पटाखे छोड़ने के विवाद में मारपीट-बाइक में लगी आग
मेरठ। दीपावली पर्व के मौके पर पटाखे छुड़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक लड़की ने पड़ोसी युवकों के ऊपर अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप लगाया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और आपस में मारपीट व पथराव किया। दो पक्षों में मारपीट और पथराव होने की खबर पर खरखौदा पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस सिलसिले में दोनों पक्षों की तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है।
महानगर के हापुड़ रोड पर खरखौदा थाना क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी मुस्कान अपने परिवार के साथ गुरुवार की देर रात पटाखे छोड़ रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले राहुल व अरुण के साथ पटाखे छोड़ने को लेकर मुस्कान का विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई शुरुआती कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आते हुए पटाखे जलाकर फेंकने लगे। जिससे मौके पर भगदड मच गई और कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने अनहोनी की आशंका को टालने के लिए किसी तरह से बाइक में लगी आग को बुझाया। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे भी चले और एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। जिसमें कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर अपने फ्लैट के बाहर से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ला वासियों की सूचना पर पहुंची खरखौदा पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने इस सिलसिले में मुस्कान पक्ष से एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे पक्ष से दो युवकों को राहुल व अरुण को हिरासत में ले लिया गया है। जैसे ही पुलिस युवकों को बैठाकर गाड़ी में चली तो महिलाओं ने हंगामा कर दिया ।महिलाओं ने पुलिस पर मार गाली गलौज और सरेआम मारपीट करने का आरोप लगाया।