मंत्री के साथ मंच पर बैठने को लेकर BJP नेताओं में मारपीट
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं की ओर से धुआंधार प्रचार अभियान शुरू
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं की ओर से धुआंधार प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है। बड़े नेताओं को माला पहनाने से लेकर मंच पर बैठने तक को लेकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में आपाधापी दिखाई दे रही है। कन्नौज के छिबरामऊ में मंत्री के करीब बैठने को लेकर भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की नौबत पहुंच गई।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेता के साथ कुछ कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया है, जिसके चलते दोनों में मंच के ऊपर ही हाथापाई हो गई। हालांकि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में कोई भी बड़ा भाजपा नेता बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की अगुवाई में जन संकल्प रैली छिबरामऊ में पहुंची थी। शहर में भ्रमण करने के बाद पूर्वी बाईपास स्थित नेहरू महाविद्यालय में भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए काफी भव्य मंच तैयार किया गया था। मंच के ऊपर उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब कुछ कार्यकर्ताओं की भाजपा के स्थानीय कद्दावर नेता के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। मामला इतना आगे तक बढ़ा कि दोनो पक्षों में गाली गलौज के साथ हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता जन संकल्प रैली की जनसभा के मंच को साझा करने के लिए पहुंचे थे। उनको मंच पर देखते ही कुछ कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया और वह मंच के ऊपर चढ़ गए।