बहुमंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग- रेस्क्यू कर बचाएं इतने कर्मचारी

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई फैक्ट्री के भीतर प्लास्टिक की ट्राली और पैकेजिंग का सामान बनाया जाता था।;

Update: 2022-10-07 13:29 GMT

नोएडा। सेक्टर 3 के सी-14 स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक बहुमंजिला फैक्ट्री के भीतर भीषण आग लग गई है। जिसने भयानक रूप अख्तियार कर रखा है। मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। डेढ़ दर्जन आग बुझाने की गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लग गए हैं।

शुक्रवार को कृष्णा इंडस्ट्रीज के नाम से नोएडा के सेक्टर 3 के सी-14 में संचालित की जा रही प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्ट्री में शाम के समय भीषण आग लग गई है। बहुमंजिला फैक्ट्री में आग लग जाने से आसपास के इलाके में दहशत पसर गई है। मामले की जानकारी पाते ही अनेक लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। फायर कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

उद्योगिक क्षेत्र फेज 1 फायर स्टेशन के अलावा आसपास के अग्निशमन केंद्रों से 18 गाड़ियों को बुलाकर मौके पर भेजा गया है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए सबसे पहले फैक्ट्री के भीतर फंसे 18 कर्मचारियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई है।

अब दमकल की गाड़ियां आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लगी हुई है। फैक्ट्री के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई फैक्ट्री के भीतर प्लास्टिक की ट्राली और पैकेजिंग का सामान बनाया जाता था।

Tags:    

Similar News