साथी हाथ बढाना-थाना प्रभारी ने पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए अपने हाथ

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपाते हुए लोगों को रिकाॅर्ड संख्या में संक्रमित कर रही है

Update: 2021-04-28 07:23 GMT

सहारनपुर। देशभर में तेजी के साथ चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपाते हुए लोगों को रिकाॅर्ड संख्या में संक्रमित कर रही है। सरकार व्यवस्थायें करती हुई स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। ऐसे हालातों के बीच में कोविड-19 संक्रमण से पीडित लोगों की मदद के लिये एक ओर जहां विभिन्न सामाजिक संस्थाएं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर थाना तीतरो में तैनात प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव ने विदेश व अन्य राज्यों में नौकरी करने वाले लोगों के ऐसे परिवारों जिनकी कोई मदद करने वाला नहीं है। उनकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

गौरतलब है कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को सख्ती का प्रयोग करना पड़ता है। ऐसे में लोगों के मन में पुलिस की नकारात्मक छवि उत्पन्न होती है। ऐसी परिस्थितियों में थाना तीतरो प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव ने ऐसे परिवार जो विदेशों व अन्य राज्यों में नौकरी करते हैं तथा कोविड संक्रमण के चलते वह अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं, ऐसे परिवारों में अकेले रहने वाले बूढ़े माता-पिता की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने पूरे थाना क्षेत्र में एनाउंस कराया है कि जिन परिवारों के लोग विदेशों या अन्य राज्यों में नौकरी अथवा मजदूरी करने गए हुए हैं, उनके माता-पिता किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। ताकि उनकी मदद की जा सके। उन्होंने क्षेत्र की जनता से मॉस्क का प्रयोग करने, अनावश्यक रूप से बाहर न घूमने, भीड़ का हिस्सा न बनने तथा सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की है।



Tags:    

Similar News