बुलडोजर बाबा का खौफ-एनकाउंटर के डर इतने अपराधियों का सरेंडर

एक बार फिर से वापसी करने वाली बाबा बुलडोजर सरकार का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Update: 2022-03-27 06:47 GMT

लखनऊ। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के माध्यम से राज्य की सत्ता में एक बार फिर से वापसी करने वाली बाबा बुलडोजर सरकार का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीजेपी को चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद अभी तक तकरीबन 50 बदमाश पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं। क्योकि इन्हें अपने एनकाउंटर अथवा बुलडोजर से घर ढहाये जाने का डर सता रहा था।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की दोबारा से वापसी ने अपराधियों की एक बार फिर से फिरकी बनाकर रख दी है। अपने एनकाउंटर अथवा बुलडोजर से घर को ढहाने के डर से कई अपराधी तो गले में बाकायदा तख्ती लटका कर पुलिस के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। गले में लटकी तख्ती पर लिखा था कि मैं सरेंडर कर रहा हूं, कृपया गोली नहीं चलाएं। इतना ही नहीं राज्य के कई पुलिस थानों में कई अपराधी खुद ही अपनी जाने बचाने के लिये पुलिस के सामने चल कर गए और सरेंडर कर दिया।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि अभी तक 15 दिनों के भीतर 50 अपराधियों ने ना केवल पुलिस के सामने सरेंडर किया है बल्कि उन्होंने भविष्य में अपराध छोड़ने की भी बात कही है। उन्होंने बताया है कि पिछले 15 दिनों के भीतर हुए 2 एनकाउंटर में दो अपराधियों को गोली लगी है। इसके अलावा पुलिस द्वारा 10 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए माइक्रो प्लानिंग की जा रही है।

राज्य के हर हिस्से के लिए अलग-अलग योजना बनाई जा रही है ताकि अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को सफलता के साथ आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा है कि एक तरफ माफिया के खिलाफ शासन और प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है तो वही विजिलेंस भी बढ़ाया गया है। कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिये 112 पेट्रोलिंग को भी मजबूती दी गई है।

Tags:    

Similar News