तेज गेंदबाज के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन-मेदांता में चल रहा था इलाज

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपाते हुए हमारे बीच से महत्वपूर्ण लोगों को उठाकर आराम से ले जा रही है

Update: 2021-05-12 11:13 GMT

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपाते हुए हमारे बीच से महत्वपूर्ण लोगों को उठाकर आराम से ले जा रही है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ष 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे गेंदबाज के पिता का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है।

बुधवार को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ष 2007 में आयोजित किए गए टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। इस बात की सूचना पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी है। पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ट्वीट करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने एक लिखा है कि बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमण की वजह से 12 मई को हम सबको छोड़कर इस दुनिया से चले गए हैं। मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि आप उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें ओम शांति शांति।

Tags:    

Similar News