खाद लेने लाइन में खड़े किसान की मौत- किसानों ने किया हंगामा
खाद भंडार पर खाद लेने के लिए शुक्रवार को लाइन में खड़े एक किसान की अचानक मौत से हडकंप मच गया।
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना जाखलौन में खाद भंडार पर खाद लेने के लिए शुक्रवार को लाइन में खड़े एक किसान की अचानक मौत से हडकंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम नयागांव निवासी भौगीराम(55) पुत्र पल्ला पाल सदर कोतवाली अन्तर्गत देवगढ़ रोड स्थित मुहल्ला जुगपुरा में राजपूत खाद भंडार में खाद लेने लाईन में लगा था कि अचानक वह बेहोश होकर गिर गया। मौके पर उपस्थित किसान उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपस्थित किसानों को जानकारी मिलने पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने किसानों को शान्त करके मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस लाख रुपए व बीमा की धनराशि दिलाने व इस मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
नयागॉव के ग्राम प्रधान देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक कृषक खाद लेने निरंतर तीन दिनों से बड़ी सुबह से आकर लाईन में लग जाता था व शाम तक लगा रहता था, लेकिन उसे खाद नहीं मिल सकी थी। आज शुक्रवार को भी बड़ी सुबह से वह आकर लाईन में लग गया था, जहं उसकी मौत हो गई।
किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश सचिव लाखन सिंह पटेल ने कहा कि आज किसान की मौत फसल की चिन्ता को लेकर हुई है। उन्होंने पूरा दोष जिला प्रशासन पर लगाते हुये कहा कि पूरे जनपद में खाद की त्राहि-त्राहि मची है, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई भी सुधार नहीं हो रहा है व उसका नतीजा आज सामने है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थायें नहीं सुधारी गईं तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे।