नगद मूल्य पर आलू का बीज प्राप्त कर सकते हैं किसान- मंत्री दिनेश

किसान अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नगद मूल्य पर आलू का बीज प्राप्त कर आलू बीज उत्पादित कर सकते हैं

Update: 2022-10-10 14:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों एवं आलू उत्पादकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2022-23 के लिए आलू बीज वितरण व विक्रय की दरें निर्धारित कर दी है।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसान भाई अपने जनपद के उद्यान अधिकारी से मिलकर सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त कर अपनी निजी प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कर सकते हैं। वर्ष 2022-23 हेतु आलू बीज की आधारित प्रथम श्रेणी के लिए रु0 3475, आधारित द्वितीय श्रेणी के लिए रु0 2535, ओवर साइज (आधारित प्रथम) श्रेणी के लिए रु0 2575 तथा ओवर साइज (आधारित द्वितीय) श्रेणी के लिए 2515 रूपये प्रति कुन्तल की दरें निर्धारित की गयी हैं। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की विक्रय दरें समान हैं।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निर्धारित दरों पर प्रदेश के किसान अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नगद मूल्य पर आलू का बीज प्राप्त कर आलू बीज उत्पादित कर सकते हैं। यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है। जिससे प्रदेश में आलू के गुणवत्तायुक्त बीज की कमी की पूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 देश का प्रमुख आलू उत्पादक राज्य है। देश के कुल उत्पादन का 30 से 35 प्रतिशत आलू का उत्पादन उ0प्र0 में उत्पादित होता है।

Tags:    

Similar News