PM CM के पुतले जलाने पर अडे किसान-पुलिस से नोकझोंक-कई नजरबंद
किसान संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है
मेरठ। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं से नाराज किसानों ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई मंत्रियों व सीएम के पुतले जलाने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों के हाथों से पुतला छीनकर अलग किया। इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। किसान संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। टकराव की आशंका को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
शनिवार की सवेरे मेरठ से सटे हस्तिनापुर में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुतले जलाने का प्रयास किया। जैसे ही किसान इन सभी मंत्रियों के पुतले लेकर उसे जलाने के लिए पहुंचे तो वहां पर पहले से ही मौजूद पुलिस ने किसानों के हाथ से पुतला छीनकर अलग किया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी झड़प और नोकझोंक भी हुई। सूचना पर हस्तिनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया। किसी भी टकराव की आशंका को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई गाड़ियां और पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में लगाए गए हैं ताकि ऐसी किसी भी सूचना और पुतला दहन करने की तैयारी पर समय रहते रोक लगाई जा सके। थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में अभी तक किसी भी स्थान पर कोई पुतला दहन नहीं किया गया है। पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे लोगों को घरों के भीतर ही नजरबंद किया गया है। अनेक स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और इलाके में लगातार गश्त की जा रही है।