किसान निधि में खेल-एमएलए बने किसान-3 साल से ले रहे किसान निधि

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान के खाते में सम्मान निधि की राशि के रूप में दो हजार रूपये स्थानांतरित किये जाते है

Update: 2021-09-16 09:29 GMT

अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के विधायक भी योजना का लाभ ले रहे हैं। पिछले लगभग 3 साल से किसान निधि की राशि एमएलसी के खाते में जा रही है। किसान सम्मान निधि की तकरीबन नो किश्ते किसान बने एमएलए के खाते में जा चुकी हैं। इस घालमेल के रहस्य पर पडे पर्दे का उस समय खुलासा हुआ जब किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट चेक की गई। एमएलए का मोबाईल नंबर डालते ही उसमें सारी डिटेल सामने आ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान के खाते में सम्मान निधि की राशि के रूप में दो हजार रूपये स्थानांतरित किये जाते है।

अंबेडकरनगर में किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर साफ दिखाई दे रहा है कि 19 फरवरी 2019 में सपा के एमएलसी हीरालाल यादव का किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि उनके खाते में पहली किस्त वर्ष 2019 की 11 मार्च को आई है। इसी तरह वर्ष 2019 में 3 किश्त और उसके बाद वर्ष 2020 में चार किश्त तथा वर्ष 2021 में अभी तक दो किश्त किसान बने एमएलसी के खाते में जा चुकी हैं। आखिरी किस्त 10 अगस्त 2021 को एमएलसी के खाते में आई है।

2000 रूपये प्रति किश्त के हिसाब से अभी तक 18000 रूपये की धनराशि एमएलसी के खाते में पहुंच चुकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लखपति किसानों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्ना योजना में मुफ्त गेहूं और चावल लिये जाने का खुलासा हुआ था तो विभाग ने तुरंत ही हरकत में आते हुए लखपति किसानों के राशनकार्ड रदद कर दिये थे।

Tags:    

Similar News