फैक्ट्री मालिक ने फांसी लगाकर दे दी जान-एक साल पहले ही हुआ था ब्याह
कारखाना मालिक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
रायबरेली। गांव के बाहर ट्रैक्टर -ट्रॉली बनाने का कारखाना लगाकर अपनी और परिवार की गुजर-बसर कर रहे युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कारखाना मालिक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
जनपद रायबरेली के टोडरपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय मोनू पुत्र भवरेश्वर ने गांव के बाहर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली बनाने का कारखाना लगा रखा है। तकरीबन 1 वर्ष पहले ही मोनू की शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक मोनू अपने कारखाने पर ही दिन-रात के काम के सिलसिले में रहता था। वह घर पर केवल खाना खाने के लिए जाता था। बीती रात भी रोजाना की तरह वह घर पर खाना खाने के लिए आया था। खाना खाने के बाद वह फिर से कारखाने पर ही चला गया था। मंगलवार की सवेरे जब परिवार के लोग कारखाने में पहुंचे तो उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखकर बुरी तरह से आश्चर्यचकित रह गए। मोनू की मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे मोनू के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। असली वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।