गैस सिलेंडर में लगी आग से हुआ धमाका-रिसोर्ट मैनेजर की मौके पर मौत

चिकित्सकों ने इस मामले में गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।

Update: 2021-10-07 12:06 GMT

सहारनपुर। रिसोर्ट के रसोईघर में चाय बनाने के लिए पहुंचे मैनेजर व एक कर्मचारी ने जैसे ही माचिस का प्रयोग कर आग जलाई वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और रसोईघर के शीशे टूट गए। धमाके की चपेट में आकर मैनेजर दूर जाकर गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आसपास के लोग मैनेजर को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने इस मामले में गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव चुनैटी के निकट सहारनपुर निवासी हरीश आहूजा ने ग्रांट रिसोर्ट के नाम से वैवाहिक स्थल बना रखा है। रिसोर्ट में कर्मचारियों के खाना और चाय आदि बनाने के लिए रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर से किन्ही कारणों से गैस लीक होती रही। बृहस्पतिवार की सवेरे मैनेजर रजनीश पुत्र रामप्रकाश गांव रनढोल थाना बेहट और एक अन्य कर्मचारी जनकपुरी निवासी अनिल ने रिसोर्ट के रसोईघर में पहुंचकर जब गैस जलाने के लिए माचिस जलाई तो लिकिज हुई गैस ने तुरंत ही आग पकड़ ली। जिससे जोरदार धमाका हुआ और रसोईघर के शीशे टूट कर चकनाचूर होते हुए जमीन पर बिखर गये। धमाके में रजनीश दूर जाकर गिरा।

जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए और झुलसे हुए रजनीश व अनिल को उठाकर मेडीग्राम अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया। अनिल का गंभीर हालत में उपचार में अस्पताल चल रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वहां पर सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस रेसोर्ट मैनेजर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Tags:    

Similar News