आबकारी विभाग ने शराब की भटिटयों को किया नेस्तनाबूद-शराब बरामद
कच्ची शराब के अड्डों पर 36 पॉलीथिन के भीतर कसीदगी करके रखी गई 180 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।
गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर की अगुवाई में आबकारी विभाग की ओर से कच्ची शराब के निर्माण के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन दो दर्जन शराब की भटिटयों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इस दौरान हजारों लीटर लहन को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित की गई कच्ची शराब भी बरामद की गई है।
बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग की ओर से जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर कुलदीप मीणा की अगुवाई में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 राकेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कैंपियरगंज मिथिलेश कुमार एवं आबकारी निरीक्षक सहजनवां अरविंद सिंह तथा आबकारी निरीक्षक खजनी कृष्ण कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए थाना राजघाट एवं रामगढ़ ताल क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही तकरीबन बीस कच्ची शराब के निर्माण की भटिटयों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इस दौरान शराब की भटिटयों पर कच्ची शराब के निर्माण के लिए तैयार किए गए तकरीबन 10 हजार किलोग्राम लहन को बरामद करते हुए उसे नष्ट किया गया।
कच्ची शराब के अड्डों पर 36 पॉलीथिन के भीतर कसीदगी करके रखी गई 180 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई। आबकारी विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर चलाए गए इस छापामार अभियान से इलाके में कच्ची शराब का निर्माण कर उसकी बिक्री करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कच्ची शराब के निर्माण के अड्डों पर की गई आबकारी विभाग की इस छापामार कार्यवाही की ग्रामीणों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है।