सादगी के लिये बने नजीर- समस्या सुनने जमीन पर बैठ गये DM

अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि काम न होने पर एक फोन कर दें। किसी भी दशा में न्याय मिलेगा

Update: 2021-07-16 14:01 GMT

जौनपुर। न पद का गुरूर न अफसर होने का रौब। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी पद पर आसीन आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज पीड़ित दिव्यांग महिला की बात सुनने के लिए अपने कार्यालय भवन की सीढ़ी पर बैठ गए ।


आज शुक्रवार को जिलाधिकारी एक पीड़ित विकलांग महिला की पीड़ा सुनने और उसे न्याय दिलाने के लिए खुद महिला के पास पहुंच कर उसके निकट जमीन पर सीढ़ी पर बैठ गये और पूरे ध्यान से उसकी बात सुनी और न्याय दिलाने का वादा करते हुए तत्काल सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने महिला से कहा कि आप को अब आने की जरूरत नहीं। अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि काम न होने पर एक फोन कर दें। किसी भी दशा में न्याय मिलेगा। जमीन पर बैठने के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कहां बैठना है यह कोई मायने नहीं रखता है। महिला जहां डीएम को आशीर्वाद देती दिखी वहीं उपस्थित लोग उनकी सादगी की प्रशंसा करते दिखे।

Tags:    

Similar News