UP में सभी को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन
बिहार चुनाव के अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा किया है जिसके बाद विपक्षी दल सरकार को घेर रही है और भेदभाव का आरोप लगा रही है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ऐलान किया है कि प्रदेश वासियों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त मिलेगी। उन्होंने एक न्यूज चैनल के स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम में कहा कि मार्च तक कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद है। जैसे ही वैक्सीन आएगी यूपी वालों को यह फ्री में लगाई जाएगी। गौरतलब है कि बिहार चुनाव के अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा किया है। जिसके बाद विपक्षी दल सरकार को घेर रही है और भेदभाव का आरोप लगा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश हुई और आगे भी सुधार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना एक चैलेंज की तरह रहा। कोरोना काल में हमने टीम वर्क से काम किया, जिसका परिणाम सामने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीपीपी मॉडल के तहत बन रहे अस्पतालों के निर्माण में तेजी लायी जाएगी। जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के बावजूद सरकार डेंगू और इन्सेफेलाइटिस को रोकने में कामयाब रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में बढ़ रहे कैंसर के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की भी बात कही है।