घूम रही चुड़ैल! हो जाओ सावधान, लोग हुए परेशान, अब पुलिस भी हैरान- देखें VIDEO
फोटो देख इलाके में हड़कंप मच गया, जिसकी जांच एलआईयू कर रही है।
अमेठी। जनपद के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के गांव में पिछले दिनों से गांव वासी डर के साए में जी रहे हैं क्योंकि पास में स्थित जंगल से रोज किसी महिला की रोने और चीखने की आवाज सुनाई देती है। ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई तो उन्हें कुछ नहीं पता चल सका लेकिन पुलिस द्वारा खींची गई एक फोटो में पारदर्शी महिला कैद हो गई। फोटो देख इलाके में हड़कंप मच गया, जिसकी जांच एलआईयू कर रही है।
अमेठी में एक स्कूल के पास स्थित जंगल से रोज रात किसी महिला के रोने की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई तो हैरान रह गई। सामने से कुछ नहीं दिखा लेकिन कैमरे में एक पारदर्शी महिला की तस्वीर कैद हो गई है। pic.twitter.com/yQEfN5Suja
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) July 17, 2024
गौरतलब है कि थाना संगम क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव गडेरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक जंगल है। ग्रामीणों को कुछ दिन पूर्व रात को जंगल में से एक महिला की रोने की आवाज आई। फिर यह आवाज रोज आने लगी, जिससे ग्रामीणों में दहशत हो गई। ग्रामीणों ने पहले खुद ही खोजबीन का प्रयास किया लेकिन उन्हें कुछ नहीं पता चल सका। गांव के प्रधान ने डायल 112 को कॉल किया और सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी वीडियो और फोटो खींचकर लौट गए।
पुलिस ने खींची गई फोटो और वीडियो को देखा तो वह भी हैरान रह गई। एक फोटो में पारदर्शी मेला दिखाई दे रही थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई।
इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकार अमेठी लल्लन सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जंगल में कांबिंग कराई जाएगी। फिलहाल इस मामले की जांच एलआईयू कर रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार खोजबीन की गई लेकिन कोई महिला नहीं मिली। कुछ देर के लिए सामने दिखाई देती है और फिर गायब हो जाती है। पुलिस द्वारा खींची गई फोटो में पारदर्शी मेल दिख रही है, जिससे लोगों में पहले से ज्यादा डर पैदा हो गया है।