अंग्रेजी शराब भी जहरीली-61 ठेकों पर लगा ताला-सभी की होगी सेंपलिंग
सरकार की ओर से निर्धारित किए गए ठेके से खरीदी गई अंग्रेजी शराब के पीने के बाद तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ
फर्रुखाबाद। सरकार की ओर से निर्धारित किए गए ठेके से खरीदी गई अंग्रेजी शराब के पीने के बाद तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआहै। प्रशासन की ओर से जनपद में अंग्रेजी शराब के सभी 61 ठेके बंद कर दिए गए हैं। एडीजी, कमिश्नर एवं आईजी का कहना है कि सभी ठेकों की शराब की सैंपलिंग कराई जाएगी। उधर शुरुआती जांच में शराब में मिथाइल अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है।
फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब पीने के बाद हुई तीन लोगों की मौत से अभी तक हड़कंप मचा हुआ है। एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर राजशेखर एवं आईजी ने फोर्स के साथ अहमलापुर गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। इस बीच प्रशासन की ओर से जनपद के सभी अंग्रेजी शराब के 61 ठेकों को बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार की ओर से बताया गया है कि आबकारी विभाग द्वारा की गई शुरुआती जांच में अंग्रेजी शराब में मिथाईल अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है। यह मिथाइल अल्कोहल कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को अहमलापुर गांव के तीन युवक अंग्रेजी शराब के ठेके से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब खरीदकर लाए थे। उक्त शराब का एक पैग पीने के बाद भी तीनों युवक कुर्सी से जमीन पर गिरकर तड़पने लगे थे। परिजन जब उन्हें अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। अंग्रेजी शराब के पीने से तीन युवकों की मौत हो जाने की बात सुनते ही हाहाकार मच गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में संभवत यह पहला मामला है जिसमें अंग्रेजी शराब पीने से किसी की मौत हुई है। आबकारी विभाग का कहना है कि अगर शराब में मिलावट की गई है तो यह बेहद गंभीर मामला है।