इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देगा ऊर्जा विभाग: ऊर्जा मंत्री

अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की खातिर बिजली विभाग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग किया जायेगा।,

Update: 2020-10-30 13:40 GMT

लखनऊ। साइकिल चलाकर उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की खातिर बिजली विभाग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग किया जायेगा।

पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए अपने सरकारी आवास से साइकिल से वृंदावन सेक्टर 5 स्थित उपकेंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को प्रबंध निदेशक को निर्देश दिये कि डिस्कॉम में डीजल गाड़ियों को हटाकर प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाये। कम से कम महानगरों में इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए जिससे ऊर्जा विभाग पर्यावरण के अनुकूल वातावरण निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। ऐसे प्रयासों से आम लोग भी पर्यावरण के प्रति सजग हो सकेंगे।

उन्होने कहा कि केवल सरकार ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी ई अभियान में जुड़ना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दें। कोरोना के कारण लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है। ऐसे में लोग साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देंगे तो अपने स्वास्थ्य के साथ बेहतर पर्यावरण के लिए अपनी जवाबदेही भी प्रदर्शित करेंगे।

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि वे अपने घर से शक्ति भवन स्थित कार्यालय जाने के लिए साइकिल का उपयोग करेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को खुद से अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि उपभोक्ता को समस्या न हो, उसे समय पर सही बिल मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से संवाद व उनके फीडबैक के आधार पर व्यवस्था सुधार के प्रयास किये जायें।

वार्ता

Tags:    

Similar News