चेकिंग अभियान से बिजली चोरों ने मचा हड़कंप-कई बिजली चोर दबोचे
बिजली विभाग की टीम ने बिजली के तारों पर सीधे कटिया डालकर चोरी की बिजली जला रहे बीस लोगों को रंगे हाथ दबोचा है
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की ओर से बिजली की चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम ने बिजली के तारों पर सीधे कटिया डालकर चोरी की बिजली जला रहे बीस लोगों को रंगे हाथ दबोचा है। इसके अलावा आठ मामले बिजली के मीटर में छेड़छाड़ किए जाने के भी पाए गए हैं।
शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम अधिशासी अभियंता टाउन हॉल डीसी शर्मा की अगुवाई में बिजली चोरों की धरपकड करने के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। तड़के तकरीबन 4.00 बजे आरंभ की गई छापामार कार्रवाई में बिजली विभाग की टीम ने तकरीबन 20 लोगों को बिजली के तारों पर सीधे कटिया डालकर बिजली की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। चोरी की बिजली जलाने वालों की करतूत की बिजली विभाग की टीम ने बाकायदा वीडियोग्राफी कराई है।
इसके अलावा घर-घर जाकर की गई बिजली के मीटरों की जांच में आठ मामले मीटरों से छेड़छाड़ करने के पाए गए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से बिजली चोरों के साथ-साथ मीटरों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दिन निकलते ही तड़के विद्युत विभाग की टीम की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से चोरी की बिजली जलाने के माहिर हो चुके लोगों में पूरी तरह से हड़कंप मचा रहा।