तलाशी के दौरान कार के भीतर मिला इतने लाख की नगदी का जखीरा

पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रोकी गई कार के भीतर से तकरीबन 35 लाख रूपये की भारी-भरकम नकदी बरामद की गई है;

Update: 2022-01-12 12:41 GMT

हापुड़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौकसी बरत रही पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रोकी गई कार के भीतर से तकरीबन 35 लाख रूपये की भारी-भरकम नकदी बरामद की गई है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए कार के चालक ने खुद को किसी विधायक का नजदीकी बताया है। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस द्वारा बरामद किए गए इन रुपयों का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में होना था।

बुधवार को जनपद हापुड़ की हाफिजपुर थाना पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ बुलंदशहर रोड स्थित बाईपास के नजदीक बैरियर डालकर आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नोएडा से चलकर हापुड़ की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार का चालक ब्रेक लगाने के बजाय अपने वाहन को लेकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने कार को रुकवा लिया। पुलिस द्वारा जब कार की सघनता के साथ तलाशी ली गई तो उसमें एक बैग के भीतर रखी 34 लाख 70 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई। पुलिस फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। अभी तक कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया दुष्यंत शर्मा जनपद बिजनौर का रहने वाला है और वह ट्रांसपोर्टर होने के साथ-साथ सिरे का भी कारोबार करता है। पुलिस पूछताछ में दुष्यंत शर्मा खुद को एक विधायक का नजदीकी बता रहा है। बार-बार बयान बदलने की वजह से अभी दुष्यंत से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।



Tags:    

Similar News