जांच के दौरान कार में मिला नोटों का जखीरा-नहीं मिला कोई ब्यौरा

युवक जब कोई ब्यौरा नहीं दे सका तो मजिस्ट्रेट ने मामले की रिपोर्ट थाने में कराने के बाद बरामद हुई रकम को सीज कर दिया है

Update: 2022-02-04 12:19 GMT

उन्नाव। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए चेकिंग अभियान चला रही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम ने कार के भीतर बैठे युवक के पास से तकरीबन 12 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। रुपयों को लेकर जा रहा युवक जब कोई ब्यौरा नहीं दे सका तो मजिस्ट्रेट ने मामले की रिपोर्ट थाने में कराने के बाद बरामद हुई रकम को सीज कर दिया है।

शुक्रवार को उन्नाव के सोहरमऊ थाना क्षेत्र में एफटीएस की टीम मजिस्ट्रेट की अगुवाई में राजधानी मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान आती-जाती गाड़ियों को रोककर सघनता के साथ चेक किया जा रहा था। नवाबगंज टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान आई स्विफ्ट कार को जांच के लिए रोका गया। बिहार नंबर की कार में सवार विक्की कुमार की तलाशी लेने पर कार के भीतर से 12 लाख रुपए बरामद हुए। बिहार प्रांत की गाड़ी के भीतर बैठा विक्की कुमार कार से बरामद हुए रुपयों के संबंध में कोई ब्यौरा नहीं दे पाया, जिसके चलते पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया। एफटीएस टीम के मजिस्ट्रेट ने सोहरमऊ थाने में पहुंचकर इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस युवक से थाने में पूछताछ कर रही है। थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया है कि कार के भीतर से 1200000 रुपए की नगदी बरामद हुई है। उड़न दस्ते की टीम गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। रूपयों के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News