पियक्कड़ों की बल्ले बल्ले- बीयर के दामों में गिरावट- दारू में थोड़ा इजाफा

बीयर के शौकीनों की बल्ले बल्ले होने वाली है। केन और बोतल के दाम घटने से पियक्कड़ों की मौज आ जाएगी।;

Update: 2021-03-31 11:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीयर के शौकीनों की बल्ले बल्ले होने वाली है। केन और बोतल के दाम घटने से पियक्कड़ों की मौज आ जाएगी। नए आबकारी सत्र में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नये दाम लागू हो जाएंगे।    

उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी। जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी होने से पियक्कडों की जेब पर थोड़ा अतिरिक्त भार बढ़ेगा। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्य ने बताया कि बीयर की केन या बोतल मौजूदा समय में औसतन 130 रूपये की है जो 1 अप्रैल से 110 रूपये की हो जाएगी। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल तकरीबन 20 रूपये की कमी आ जाएगी। मौर्य के अनुसार 200 मिली मीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पव्वा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में 1 अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोतरी के पीछे लाइसेंस फीस में की गई साढे सात प्रतिशत की वृद्धि मुख्य कारण है।

हालांकि बीयर की एक्साइज ड्यूटी और लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की गई है। मगर राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम किए जा रहे हैं। गौरतलब है की राजधानी दिल्ली और हरियाणा से जुड़े इलाकों के लोग बीयर की केन और बोतल पड़ोस के राज्यों से खरीदकर अपनी इच्छा पूर्ति करते हैं। राज्य में बीयर के नए दाम लागू होने से राजधानी दिल्ली और हरियाणा से आने वाली बीयर पर ब्रेक लगेगा।

Tags:    

Similar News