डा आनंदेश्वर पाण्डेय छठी बार ओलंपिक में शामिल होंगे

खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने कहा कि आनंदेश्वर पाण्डेय का जीवन खेलों को समर्पित हैं

Update: 2021-07-26 16:29 GMT

लखनऊ। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह लगातार छठा मौका है जब वह भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के तौर पर ओलंपिक में शामिल होंगेे। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में डा. पाण्डेय को सोमवार को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रदेश के खेल संघों ने पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि दूसरे देश पदक के मामले में हमसे बेहतर है। इस स्थिति में बदलाव के लिए हमे जिला स्तर पर उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें प्रोत्साहन देना हैं। हम इसके लिए वित्तीय सहायता देंगे।

डॉ. पाण्डेय ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से मिले अनुभव के आधार पर यूपी ओलंपिक एसोसिएशन व प्रदेश के खेल संघों की एक टीम बनेगी जो यूपी को खेलों में आगे बढाने की दिशा में काम करेगी और इस दिशा में योजना बनाएगी।

खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने कहा कि आनंदेश्वर पाण्डेय का जीवन खेलों को समर्पित हैं और उनके ओलंपिक से मिले अनुभव का फायदा राज्य में खेलो के बेहतर प्रबंधन में काम आएगा। लखनऊ ओलंपिक एसोसियेशन के महासचिव डा.सैयद रफत ने डा. पाण्डेय को पद्मश्री दिए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन इस बारे में अभियान चलाएगा जिसका सभी खेल संघों ने समर्थन किया।

इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा की ओर से सीईओ प्रदीप राय, यूपी वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील तिवारी, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह, यूपी याचिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा, यूपी तैराकी एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर, यूपी तलवाबरजी संघ के सचिव यूजिन पाल आदि समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।

वार्ता

Tags:    

Similar News