डॉक्टर बने हैवान- ऑपरेशन के दौरान युवती से गैंगरेप

बताया जा रहा है कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती एक युवती से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।

Update: 2021-06-03 05:38 GMT

प्रयागराज। प्रयागराज से एक मनावत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती एक युवती से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। ऑपरेशन के दौरान युवती ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। युवती के भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है। वही इसकी सूचना पर पुलिस ने जांच की है, सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए गठित कर दी है।

दरअसल मिर्जापुर के एक युवक ने मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर अपना बयान देकर खलबली बचा दी। उसने कहा कि उसकी बहन को आंत में समस्या है। 29 मई को उसने स्वरूपरानी अस्पताल में अपनी बहन को भर्ती कराया था। 1 जून की रात 11 बजे डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए उसे OT में ले गए थे। उसकी बहन रात 1:00 में ऑपरेशन के बाद लौटी तो सही नही लग रही थी-अचेत लग रही थी। वह कुछ कहना चाह रही थी, उसके बाद उसने पर्ची पर लिखकर अपने साथ गलत काम होने की सूचना दी। उसके बाद प्रयागराज प्रयागराज के एसएसपी को कॉल करके सूचना दी गई।

सूचना पाकर पुलिस अस्पताल में पहुंची और जांच की। युवती के भाई का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ की फाड़ दी।

डॉक्टर पर लगाए जा रहे इस आरोप को लेकर डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि रात को सूचना मिलने पर सीओ कोतवाली सत्येंद्र तिवारी मौके पर गई थी। पुलिस ने पीड़ित की मां अन्य रिस्तेदारों से पूछाताछ कि किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगा। युवती के होश में आने पर पूछताछ की जाएगी इस प्रकरण की जांच गठित की गई है।

वहीं पुलिस की माने तो आपरेशन की दौरान युवती को प्यास लगी थी और डॉक्टर ने पानी देने के लिए मना किया था इसी कारण वह परेशान थी।

युवती का भाई पुलिस की इस जांच से संतुष्ट नहीं है। इसीलिए उसने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए अपनी बहन के हाथ से लिखी पर्ची को भी सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसपर्ची को उसकी बहन से लिखाई बताई जा रही है। उसमें लिखा है कि झूठ है सब इलाज नहीं किया,गंदा काम है मेरे साथ। ।

इस मामले में गैंगरेप की जांच स्वास्थ्य विभाग भी करेगा। सीएमओ डॉ प्रभाकर राय ने भी आरोपों की पड़ताल के लिए जांच कमेटी बनाई है। जांच के कमेटी से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News