DM का ARTO दफ्तर पर छापा-कई हिरासत में लिये-2 दर्जन बाइक जब्त

इस दौरान दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेते हुए तकरीबन दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त कर ली गई है जिला।

Update: 2024-07-26 12:59 GMT

फतेहपुर। जिलाधिकारी की ओर अन्य अधिकारियों को साथ लेकर एआरटीओ दफ्तर पर की गई छापामार कार्यवाही से दफ्तर के बाहर बैठे दलालों में हड़कंप मच गया और वह अपनी दुकान बंद करके भाग खड़े हुए। इस दौरान दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेते हुए तकरीबन दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त कर ली गई है जिला। 

जिलाधिकारी सी इंदुमती अपने लावलश्कर के साथ एआरटीओ दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही जिलाधिकारी का काफिला एआरटीओ दफ्तर के बाहर जाकर रुका तो वैसे ही नजर पड़ते ही एआरटीओ दफ्तर की मिली भगत से लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य परिवहन विभाग संबंधी काम कराने वाले दलाल अपनी दुकानें बंद करके मौके से भाग खड़े हुए।

 एआरटीओ दफ्तर में चल रहे लेनदेन के खेल की शिकायतों को लेकर जिला अधिकारी द्वारा एआरटीओ तथा पीटीओ को जमकर फटकार लगाई गई।

छापामार कार्यवाही करने पहुंची जिला अधिकारी के साथ आये अन्य अधिकारियों ने एआरटीओ दफ्तर में इधर-उधर संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिले तकरीबन दर्जन भर लोगों को हिरासत में ले लिया।

 इस दौरान दो दर्जन से अधिक बाइक भी एआरटीओ दफ्तर के बाहर से जब्त की गई है। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से आरटीओ दफ्तर के अंदर और बाहर लगातार हड़कंप मचा रहा।

 जिलाधिकारी द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही को लेकर एआरटीओ दफ्तर की कार्यप्रणाली से तंग आ चुके लोगों ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहनी चाहिए। जिससे लोगों को एआरटीओ दफ्तर पर दलालों की मदद से खेले जाने वाले भ्रष्टाचार के खेल से छुटकारा मिल सके।

Tags:    

Similar News