DM करेंगे तिरंगे का वितरण- तिरंगे संग इस वेबसाइट पर अपलोड करें सेल्फी

तिरंगे के साथ सेल्फी, रील्स, वीडियो, फोटो वेबसाईट harghartiranga.com पर अपलोड करें जनपदवासी

Update: 2024-08-06 15:09 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने स्वतन्त्रता दिवस एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का निर्धांरण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को हर्षोलास व भव्यता के साथ सभी के जनसहयोग एंव सहाभागिता के साथ मनाये। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास तथा स्वतन्त्रता सैनानियो के त्याग को देश की भावी पीढी तक पहुचाने वाले कार्यक्रम आयोजित कराये जायें ताकि देश की भावी पीढी देशभक्ति की धारा मे बह सके। तथा इन कार्यक्रमो मे अधिक से अधिक जनसहभागिता को भी आमंत्रित करें। उन्होने कहा कि पूर्ण उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाये।

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रात 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारियों की धव्जारोहण के समय कार्यालय मे उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने कहा कि 14 अगस्त को ही लाईटिंग एवं साफ-सफाई के साथ सभी सरकारी कार्यालयो को सजाया जाये तथा शहर के प्रमुंख चौराहो को प्रकाशमान देशभक्ति गीतो का प्रसारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका ई0ओ0, बी0डी0ओ0 एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी महापुरूषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई एवं लाईटिंग की व्यवस्था व सभी जगह साफ-सफाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 6ः15 बजे प्रभात फेरी, खेल विभाग द्वारा दौड का आयोजन किया जायेगा। 11 बजे पौधा रोपण,तथा जिला अस्पताल एवं जिला कारागार में फल वितरण किया जायेगा।

उन्होने निर्देश दिये कि शहर व तहसील के सभी चौराहो पर प्रकाश की व्यवस्था व देश भक्ति गीत प्रसारित कराये जायें।

जिलाधिकारी ने 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियो के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि झण्डों की उपलब्ता सुनिश्चत कर ली जाये। उन्होने निर्देश दिये कि 13 से 15 अगस्त तक आमजनमानस अपने घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों सरकारी विभाग अपने अपने कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनवाडी केन्द्रों अस्पतालों, एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में एफ एम रेडियो चैनल, स्थानीय केबिल नेटवर्क, प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि एवं जनपद के प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाया जाये। उन्होने कहा कि हर घर तिरगंा अभियान के आयोजन को सफल बनाया जाये। उन्होने कहा कि जनपद को तिरंगामय बनाते हुए इस देशभाक्ति अभियान से आमजनमानस को जोडा जाये। उन्होने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस पीएसी बैण्ड का वादन कराया जाये। सभी सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा लाईटिंग कराई जाये। नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे समस्त स्थलों की साफ सफाई सुनिश्चत कराये। उन्होने बीएसए एंव डीआईओएस को निर्देश दिये कि हर घर तिरंगा अभियान के सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि यह आयोजन प्राइवेट शिक्षण संस्थानो में भी भव्यता के साथ आयोजित कराया जाये एवं शासन द्वारा जारी निर्देशो का अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि इस अभियान का उदद्ेश्य प्रत्येक नागरिक के मन में (जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी) राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों, उनके प्रतीकों, देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के प्रति सम्मान देना है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा 8,9,10 अगस्त को जनपद मे आमजनमानस को विभिन्न स्थानों पर तिरंगे का वितरण किया जायेगा। उन्होने आमजनमानस से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाते हुए तिरंगे के साथ सेल्फी, रील्स, वीडियो, फोटो वेबसाईट harghartiranga.com पर भी अपलोड करें।

इस बैठक मेें अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, एसपी क्राइम, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विभिन्न स्कूलांे के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News