DM SSP ने कांवड़ यात्रा को लेकर की बैठक- दिए दिशा निर्देश
जमीनी स्तर तक जनता के साथ संवाद बनाते हुए छोटी-छोटी बातों एवं छोटी-छोटी घटनाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष बैठक आयोजित कर अधीनस्थ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह जमीनी स्तर तक जनता के साथ संवाद बनाते हुए छोटी-छोटी बातों एवं छोटी-छोटी घटनाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें।
बृहस्पतिवार को जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी चंद्रभूषण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। जिले के दोनों आला अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह जनता के साथ सीधा संवाद बनाकर उनसे पूरा फीडबैक ले और जहां भी कहीं कोई त्रुटि रह गई है उसे कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पूरी तरह से दुरुस्त कर लें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा है कि इस बार मुजफ्फरनगर के कैमरे पर लखनऊ तक के अधिकारियों की नजर रहेगी। इसलिए जरूरी है कि हम लगातार छोटी-छोटी कमियों को दूर कर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के समुचित उपाय करें। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अलग-अलग जनपदों के साथ राज्यों के अधिकारियों संग बैठक कर कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए फीडबैक तैयार किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह और सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह समेत सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।