IGRS प्रकरणों के निस्तारण में यूपी में दूसरे स्थान पर यह जिला

जन शिकायतों के निस्तारण के लिये IGRS रैंकिंग मे देवरिया जिले को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

Update: 2023-01-04 14:00 GMT

देवरिया। जन शिकायतों के निस्तारण के लिये एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) रैंकिंग मे देवरिया जिले को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रदेश में प्रथम स्थान सोनभद्र जिला को मिला है। शासन द्वारा आज जारी रैंकिंग में सोनभद्र को 140 में से 139 प्राप्तांक मिले हैं, जबकि 136 अंक के साथ देवरिया दूसरे स्थान पर रहा। तीसरा स्थान शामली को मिला है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सीडीओ रवींद्र कुमार एवं आईजीआरएस के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव सभी धिकारियों, कार्मिकों एवं जनपदवासियों को बधाई दी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आईजीआरएस रैंकिंग का निर्धारण जन शिकायतों के निस्तारण के आधार पर किया जाता है। इन शिकायतों में जिलाधिकारी जनता दर्शन, तहसील दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ, सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण के आधार पर किया जाता है। जिन शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं होता है, उन्हें सी श्रेणी में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाता है। इसके तहत 24 घंटे से 15 दिन के बीच शिकायतों के निस्तारण का प्रावधान है। दिसंबर माह में जनपद में सी श्रेणी का एक भी सन्दर्भ नहीं है।

आज जारी रैंकिंग में गोरखपुर मंडल में देवरिया जिला को प्रथम स्थान मिला है। आईजीआरएस रैंकिंग में गोरखपुर जिला को 16वां, महराजगंज को 46 तथा कुशीनगर जिले को 54 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

वाता

Tags:    

Similar News