धर्मेंद्र खतौली, बबलू जानसठ और मुकेश को मिला मंसूरपुर थाने का चार्ज

एक इंस्पेक्टर को इधर से उधर करते हुए चार नए इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में नई तैनाती दी है।;

Update: 2021-09-30 10:24 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक इंस्पेक्टर को इधर से उधर करते हुए चार नए इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में नई तैनाती दी है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से चरथावल भेजकर उन्हें वहां के प्रभारी निरीक्षक जिम्मेदारी दी है। जनपद के फुगाना थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अब खतौली कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाये गये है। निरीक्षक मुकेश गौतम को पुलिस लाइन से मंसूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक बबलू सिंह थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर नीरज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनाकर फुगाना थाने में भेजा गया है। एसएसपी ने इससे पहले महिला थाने की नई इंस्पेक्टर की नियुक्ति की थी और उससे पहले आज सवेरे कई अन्य थानों में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की थी।

Tags:    

Similar News