DGP ने की SP विनीत जायसवाल की प्रशंसा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु निकटता से अधीनस्थों का पर्यवेक्षण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ करने की प्रशंसा की है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख ने आईपीएस विनीत जायसवाल की एसपी के रूप में अपने नियंत्रणाधीन क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु निकटता से अधीनस्थों का पर्यवेक्षण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ करने की प्रशंसा की है।
आईपीएस विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक हाथरस को भेजे गए प्रशंसा पत्र में पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख एचसी अवस्थी ने कहा है कि एसपी हाथरस ने अपने जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु निकटता से अधीनस्थों का पर्यवेक्षण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ किया गया है। डीजीपी ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के फैलते संक्रमण जैसे चुनौतीपूर्ण समय में सीमित संसाधनों के बावजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में एसपी विनीत जायसवाल द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया है जो उनकी परिचालनिक नियोजन क्षमता, कुशल निर्देशन एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की प्रतिबद्धता का परिचायक है। डीजीपी एचसी अवस्थी ने आईपीएस विनीत जायसवाल के इस सराहनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डीजीपी ने आईपीएस विनीत जायसवाल से आशा जताई है कि आने वाले समय में भी वह इस पर इसी प्रकार पूरे मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विभाग की प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे।