आग से धड़क उठा मिष्ठान भंडार-गैस सिलेंडर भी हुआ ब्लास्ट

अलफा मार्केट स्थित अग्रवाल स्वीट्स में तड़के ही आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।;

Update: 2021-10-26 07:43 GMT

गौतमबुद्ध नगर। अलफा मार्केट स्थित अग्रवाल स्वीट्स में तड़के ही आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। मिठाई की दुकान के भीतर से निकल रही आग की ऊंची लपटों को देखकर बुरी तरह से घबराए आसपास के लोगों ने दमकल एवं पुलिस विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। इस दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू मार्केट में मंगलवार की सवेरे जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई थी तो मार्केट स्थित अग्रवाल स्वीट्स में लोगों ने आग की लपटें बाहर निकलती हुई देखी। मिठाई की दुकान में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दुकान के मालिक के अलावा पुलिस एवं दमकल विभाग को तुरंत ही मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तमाशबीन बनकर खड़े लोगों को दूर हटाया ताकि आग बुझाने के काम में दमकल कर्मियों के आगे कोई व्यवधान ना पड़े। इसी बीच दुकान के भीतर रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।

जिससे आग ने और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी मिठाई की दुकान के भीतर लगी आग पर काबू पाने में सफल हुए। बताया जा रहा है कि आगामी त्योहारों के चलते दुकान के भीतर बड़े पैमाने पर मिठाई बनाने का काम चल रहा था। जिसके आग की चपेट में आकर सभी मिठाइयां और अन्य सामान स्वाह हो गया है। दुकान मालिक पुनीत अग्रवाल ने बताया है कि दुकान में आग लगने से भीतर रखा कई लाख रुपए का माल खराब हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।



Tags:    

Similar News