थकान के बावजूद इत्र कारोबारी के घर नोटों की गिनती जारी-बेटा हिरासत में
कारोबारी के घर के भीतर मिले नोटों के जखीरे को गिनने का काम आयकर विभाग के अधिकारियों की थकान के बावजूद अभी तक लगातार चल रहा है
कानपुर। समाजवादी इत्र के जनक पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज और मुंबई स्थित आवास के अलावा कारखाने, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप समेत कई ठिकानों पर मारा गया छापा आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा है। इत्र कारोबारी के घर के भीतर मिले नोटों के जखीरे को गिनने का काम आयकर विभाग के अधिकारियों की थकान के बावजूद अभी तक लगातार चल रहा है। आयकर विभाग की टीम इत्र कारोबारी के बेटे को पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चली गई है। उधर शिखर पान मसाला कंपनी के मालिक प्रवीण जैन के कई ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी का सिलसिला अभी तक भी चल रहा है।
शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आवास को पुलिस के किले में तब्दील कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई फर्जी फर्माे के नाम से बिल बनाते हुए कंपनी की ओर से करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी की गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी के घर के भीतर से तकरीबन 150 करोड रुपए की नगदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि नोटों को गिनने के लिए 13 से 14 मशीने इत्र कारोबारी के आवास पर मंगवाई जा चुकी है। व्यापारी पीयूष जैन के घर के अंदर आईटी विभाग की टीम की ओर से बक्से भी मंगवाए गए हैं। माना जा रहा है कि मशीनों से रूपयों की गिनती करने के बाद इन्हीं बक्शों के भीतर नोटों को रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि कानपुर के निवासी पीयूष जैन और उनके भाई अमरीश जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं। पीयूष जैन ऑडोकॉम नाम से परफ्यूम की कंपनी चलाते हैं। इत्र बनाने के अलावा उनकी कंपनी के भीतर पान मसाले में इस्तेमाल होने वाली खुशबू के कंपाउंड भी तैयार किए जाते हैं। उनकी कंपनी ओडो कई पान मसाला कंपनियों को माल की आपूर्ति करती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी इत्र लांच किया था, जिसमें पीयूष जैन की भूमिका अहम रही थी। समाजवादी इत्र की लांचिंग को लेकर कारोबारी काफी सुर्खियों में रहे थे। इत्र कारोबारी अखिलेश यादव के करीबी भी बताए जा रहे हैं।