तौकीर रजा की धमकी पर डिप्टी CM का पलटवार-हमारी जेलों में बहुत जगह

नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ की गई बुलडोजर की कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के मौलवी तौकीर रजा की ओर से नाराजगी जताई गई थी;

Update: 2022-04-22 09:23 GMT

लखनऊ। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के नेता मौलाना तौकीर रजा की ओर से दिए गए यह बयान कि जिस दिन मुस्लिम सड़कों के ऊपर उतर आएगा उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है, पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हमारी जेलों में बहुत सारी जगह है। किसी भी तरह की अस्थिरता पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जंयती के मौके पर हुए दंगे के बाद दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ की गई बुलडोजर की कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के मौलवी तौकीर रजा की ओर से नाराजगी जताई गई थी। उन्होंने कहा था कि ईद होने में अभी 10 दिन बाकी है उसके बाद हम देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। मौलाना तौकीर रजा ने बुलडोजर और लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मोदी सरकार को चेतावनी दी है कि भारत में महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता है। उल्लेखनीय है कि मौलाना तौकीर रजा इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं।

मौलाना तौकीर रजा के इस विवादित बयान पर आज पलटवार करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हमारी जेलों के भीतर पर्याप्त जगह है। अन्य स्थानों पर जेल बनाने के लिए सरकार द्वारा भूमि भी खरीदी जा रही है। हमारी सरकार किसी भी तरह की उद्दंडता या हिंसा अथवा अस्थिरता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News