मांगा वेतन-स्वास्थ्य विभाग ने कर दिया नर्स स्टाफ को बाहर
सेवाएं समाप्त किए जाने पर नाराज समूचा स्टाफ धरने पर बैठ गया है और वेतन की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा है।
प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में कार्यरत तकरीबन एक सैकड़ा स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन मांगते ही अस्पताल प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। सेवाएं समाप्त किए जाने पर नाराज समूचा स्टाफ धरने पर बैठ गया है और वेतन की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा है।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल जिसे कोरोना काल के दौरान कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था और अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना काल में अपनी ड्यूटी को पूरी शिद्दत के साथ अंजाम दिया था, स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से अस्पताल प्रबंधन से जब पिछले 7 माह से नहीं मिले भुगतान की मांग की गई तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा कि उनकी ड्यूटी सिर्फ 3 माह के लिए ही थी। अब उनकी ड्यूटी समाप्त हो चुकी है। अस्पताल प्रबंधन की इस दो टूक से नाराज हुई स्टाफ नर्स, वार्ड आया, एवं वार्ड बॉय धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वह अप्रैल महीने से कोविड-19 अस्पताल में काम कर रहे हैं, लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें कुछ बताए बगैर बाहर किया जा रहा है।
जबकि नियुक्ति किए जाने के समय यह नहीं बताया गया था कि उन्हें सिर्फ तीन माह के लिए ही अस्पताल में सेवाओं के लिए रखा जा रहा है। एसआईटी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन प्राचार्य एवं एच आई सी के खिलाफ भी जोरदार नारे लगाए हैं। धरने में शामिल आंचल, अनीता पटेल, शरद सिंह, निरमा उपाध्याय, आरती और प्रतिमा शुक्ला आदि का कहना है कि उन्होंने जो काम किया है उसका पूरा भुगतान किया जाए और उन्हें वापस काम पर लगाया जाए।