पार्टी के प्रति समर्पित होकर गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने में जुटे हुए हैं राकेश
राकेश शर्मा ने आज अपने समाज को एकत्रित कर गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार को वोट देने की अपील की।;
मुजफ्फरनगर। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा है। सदर विधानसभा से टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा वफादार सिपाही के रूप में अपनी पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं और जनपद मुजफ्फरनगर में सभी प्रत्याशियों को जिताने में जुटे हुए हैं। राकेश शर्मा ने आज अपने समाज को एकत्रित कर गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार को वोट देने की अपील की।
निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित मुजफ्फरनगर जनपद को भी शामिल किया है। जनपद मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है। यह तो जगजाहिर है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ब्राह्मण समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं। राकेश शर्मा हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर ब्राह्मण समाज से जाकर गठबंधन को वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में राकेश शर्मा ने पुरकाजी विधानसभा से रालोद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अनिल कुमार के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रुड़की रोड स्थित राजयोग होटल में अपने समाज के दर्जनों गांवों लोगों को एकत्रित कर अनिल कुमार को विधायक बनाने की अपील की।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राकेश शर्मा ने 19 सितंबर 2021 को समाजवादी पार्टी के बैनर तले ब्राह्मण सम्मेलन किया था। राकेश शर्मा ने करीब डेढ़ महीने में जीतोड़ मेहनत कर अपने समाज को भारी भीड़ के रूप में एकत्रित किया था