ड्राइवर की जिंदगी पर मौत का झपट्टा-ड्राइविंग सीट पर बैठे बैठे चली गई
ड्राइवर की जिंदगी पर झपट्टा मारते हुए मौत उसे अपने साथ लेकर चली गई है।
वाराणसी। ड्राइवर की जिंदगी पर झपट्टा मारते हुए मौत उसे अपने साथ लेकर चली गई है। ड्राइविंग सीट पर बैठे पिकअप पिकअप ड्राइवर की बैठे-बैठे जान चली गई है।
सोमवार को वाराणसी में गर्मी की वजह से हुए बड़े हादसे में ड्राइवर की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारते हुए अपने साथ ले गई है।। सोमवार को हुए इस हादसे के अंतर्गत पिकअप गाड़ी में सवार होकर वाराणसी पहुंचा युवक जब अपनी गाड़ी को रोककर सड़क किनारे खड़ा था तो गाड़ी के भीतर ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई। उधर ताज नगरी आगरा में भी ताजमहल का दीदार करने आए एक नेपाली पर्यटक ने भी दम तोड़ दिया है। आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है। हालांकि प्रशासन इस बात से इनकार करते हुए फिलहाल दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आगरा में दोपहर के समय तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया था, जबकि प्रदेश के कई जनपदों में दिन का औसत तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा तो रात के समय 35 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।