दूध देने के लिए निकले बालक का मिला शव- कुकर्म के बाद हत्या की आशंका
दूध देने के लिए घर से निकले 7 वर्षीय बालक का संदिग्ध हालत में सुनसान स्थान पर शव पड़ा हुआ मिलने से परिवारजनों में कोहराम मच गया
कानपुर। मंदिर में रहने वाले महंत के यहां दूध देने के लिए घर से निकले 7 वर्षीय बालक का संदिग्ध हालत में सुनसान स्थान पर शव पड़ा हुआ मिलने से परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के साथ कुकर्म करने के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले ट्रक चालक का 7 वर्षीय बेटा मंदिर में रहने वाले महंत के यहां दूध देने के लिए घर से निकला था। मंदिर में रहने वाले महंत के यहां ट्रक ड्राइवर के घर से तकरीबन 800 मीटर दूरी पर रोजाना दूध जाता है। बृहस्पतिवार की शाम को दूध देने के लिए घर से निकला बालक जब काफी समय बाद तक भी वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों की ओर से उसकी तलाश शुरू की गई। घर से कुछ दूर पर स्थित एक अन्य मंदिर के पास बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। कपड़ों की तलाशी लिए जाने पर मृत बालक के पास से एक बिस्कुट भी मिला है जिसे जांच के लिए पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मंदिर के पास बने एक कमरे के भीतर से नशे में धुत एक युवक को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के अनुसार या तो बालक की कुकर्म के बाद हत्या की गई है या उसे जहर देकर मारा गया है। ऐसा भी हो सकता है किसी जहरीले कीड़े के काटने से बालक की मौत हो गई हो। तीनो ही पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।