गैंगस्टर कबाड़ी की करोड़ों की कोठी कुर्क-लूट के वाहन काट बनाई थी कोठी

कुर्की से चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाते हुए रातो रात करोड़पति बने लोगों में अब बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है

Update: 2022-05-27 07:46 GMT

मेरठ। सोतीगंज के कबाड़ी गैंगस्टर द्वारा चोरी एवं लूट के वाहनों को ठिकाने लगाते हुए खड़ी की गई तकरीबन 2 करोड 10 लाख रूपये की कीमत की आलीशान कोठी को पुलिस द्वारा कुर्क कर लिया गया है। कबाड़ी की आलीशान कोठी की कुर्की से चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाते हुए रातो रात करोड़पति बने लोगों में अब बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर मेरठ में सोती गंज के कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू की संपत्ति की जांच कर रहे इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच गैंगस्टर कबाड़ी की तकरीबन 2 करोड 10 लाख रूपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। सदर बाजार के सोती गंज में कबाड़ी के दो मकान हैं और इन मकानों में गैंगस्टर कबाड़ी ने दुकान भी बना रखी है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान सोती गंज बाजार में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

बताया जा रहा है कि मेरठ के सोतीगंज निवासी अज्जू के खिलाफ चोरी एवं लूट के वाहन काटने के सात मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस द्वारा कबाड़ी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि कबाड़ी माफिया सोतीगंज में वर्ष 2010 से चोरी एवं लूट के वाहन काटकर ठिकाने लगाने का काम कर रहा था। जिससे उसने अकूत धन संपत्ति इकट्ठा कर ली और उसने उन रूपयों दो अलग-अलग मकान खरीद लिये है। इन मकानों की कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई है।

सोतीगंज इलाका वैसे तो मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में आता है लेकिन गैंगस्टर एक्ट में मकान कुर्की की कार्यवाही विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर प्रतापपुर शैलेंद्र प्रताप की ओर से की गई है।

Tags:    

Similar News