शादी में शामिल होने ननिहाल आए युवक को नहर पर गटक गया मगरमच्छ
ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए नेपाल के युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया है
बहराइच। ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए नेपाल के युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया है। सरयू नहर के किनारे नेपाली युवक दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के लिए गया था। इस हादसे के बाद वन कर्मी एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जो युवक की तलाश कर रही है।
कतरनिया घाट रेंज के सदर बीट में ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियन पुरवा गांव में 2 दिन पहले नेपाल के गुलरिहा निवासी संतोषी का 20 वर्षीय पुत्र दीपू अपने मामा हरिमोहन के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी माता के साथ आया था। बुधवार की सवेरे जब वह उर्रा गांव निवासी अपनी मौसी के लड़के शिवा के साथ गांव के समीप से होकर बह रही सरयू नहर के किनारे दिशा सोच के लिए गया था तो इसी दौरान पानी से निकला विशालकाय मगरमच्छ युवक दीपू को पानी में खींचकर ले गया। इस नजारे को देखकर पास में ही मौजूद दीपू के मौसेरे भाई ने मदद के लिये शोर मचाया। उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोग मगरमच्छ द्वारा पानी में खीचकर ले जाये गये दीपू की तलाश की कोशिशों में जुटे। लेकिन मगरमच्छ का डर और पानी का तेज बहाव देखकर वह पानी में उतरकर गायब हुए दीपू को तलाशने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।